-हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, शराब पिलाकर हत्या करने वाले दो युवक गिरफ्तार
मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी क्षेत्र हैरिंग्टनगंज के ग्राम पंचायत सिंधौरा स्थित सीता चौरा जंगल में बीते 5 जून को मिले अज्ञात अधजले शव के मामले का खुलासा घटना के दो माह बाद हो गया है। मामले में पुलिस टीम की सक्रियता के चलते युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की हत्या के आरोपी सुमित चौहान और संतराम ने प्रेम प्रसंग के चलते उमेश कुमार की हत्या कर शव जंगल में ले जाकर जला दिया था। मृतक उमेश कुमार अलीपुर खजूरी पूरे चौक सूबेदार गांव का निवासी था। जो थाना क्षेत्र के मिचकुरही गांव में अपने मामा के घर रहता था। बीते 5 जून को वह घर से लापता हो गया था। काफी खोजबीन करने के बाद जब उसके पिता राम नरेश ने 6 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। मिली जानकारी के मुताबिक पांच जून को युवक उमेश कुमार एक युवती से बातचीत कर रहे थे और इस युवती से आरोपी सुमित चौहान भी बात कर रहा था। सु
मित ने युवती का फोन उमेश कुमार से बात करते हुए पकड़ लिया था। युवती से काल करवाकर उमेश कुमार को मिल्कीपुर बुलवाया। वहां से उमेश को सिंधौरा चौराहा ले जाकर उसे खूब शराब पिलाई उसके बाद सुमित चौहान ने अपने साथी जगदीप कनौजिया के साथ मिलकर उमेश का गला दबाकर हत्या कर दिया था। जगदीप के भाई की मोटर साइकिल से पेट्रोल निकाल शव को जंगल में जला दिया था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी यश तिवारी ने बताया की काफी प्रयास के बाद उमेश की हत्या करने वाले सुमित चौहान पुत्र संतराम जगदीप कनौजिया पुत्र शोभनाथ निवासी सिधौरा को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।