42
मार्केटिंग मैनेजर से की लिखित शिकायत
फैजाबाद। यदि आप पराग डेरी द्वारा निर्मित दही खाने के शौकीन हैं तो इसको जांच पड़ताल कर सेवन कीजियेगा। कहीं स्वाद लेने के चक्कर में यह पराग डेरी का बना दही आप के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है । कुछ ऐसा ही मामला एक पुलिस सब इंस्पेक्टर द्वारा पराग कंपनी से खरीदे गए दही में निकले बाल से उजागर हुआ है। जब पुलिस अफसर को इस प्रकार नुकसानदेय दही उपलब्ध कराया गया तो आम जनता को कैसे शुद्धता युक्त दही मुहैया कराया जाता होगा ? उपरोक्त सम्बन्द्ध में थाना मवई में तैनात उप-निरीक्षक चन्दन सरोज ने बताया कि अयोध्या के नया घाट पुलिस चौकी के पास स्थित पराग डेरी से आज खाने के लिये दही खरीदा था। उसको खाते समय बाल निकला। सब- इंस्पेक्टर चंदन सरोज ने मार्केटिंग मैनेजर से मोबाइल द्वारा शिकायत की और कहा कि जांच करके मुझे कृत्य कार्यवाही से अवगत करायें।अभी तक मुझे उक्त सम्बन्द्ध में की गई कार्यवाही से अब तक अवगत नहीं कराया गया। श्री सरोज ने फैज़ाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड संस्था की रसीद भी दिखायी ।