अयोध्या। प्ले वे मान्टेसरी स्कूल में वार्षिक बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरा कपूर ने फीता काटकर किया। श्रीमती कपूर ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करते है व बच्चों का समाज से सरोकार होता है। उन्होंने समस्त शिक्षिकाओं को, बच्चों को व अभिभावकों को इस मेले की बधाई दी। मेला प्रभारी श्रीमती जुबिया रूबाब ने बताया कि इस मेले में हर कक्षा द्वारा गेम व फूड स्टाल लगाया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से पिक अ चिट विन अ गिफ्ट, कार रेस, रिंग गेम, लकी सेवन, कासिनो गेम है। फूड स्टाल में विशेष रूप से आलू टिक्की, पापकार्न, पापड़ी चाट, छोला-भटूरा, मोमोज, स्प्रिंग रोल है। इस मेले की विशेषता यह है कि इस मेले की व्यवस्था बच्चों व शिक्षिकाओं ने मिलकर की। इस दौरान कीर्ति वैश्य, ज्योति गुप्ता, आंचल सिंघल, पुष्पा शर्मा, यासमीन बानो, मंजू वर्मा, मेघना अग्रवाल, कुबरा खान, नेहा भल्ला, वैश्नवी स्वर्णकार, अर्चना साहू, नेहा तिवारी, रोशीना बेगम, नीरा मिश्रा, अवनीत कौर, समीक्षा अग्रवाल, संस्कृति सिन्हा, फरीन फातिमा व विद्यालय के अभिभावक मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad प्ले वे मान्टेसरी स्कूल
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …