गेहूं की कटाई व मड़ाई हुई बाधित
अयोध्या। अचानक उत्तर दिशा से आये बादलों ने आसमान को घेर लिया और तेज हवा के बींच ओलावृष्टि शुरू हो गयी। ओलावृष्टि कुछ थमी तो आंधी के साथ बरसात होने लगी जिसने किसानों की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है। गेहूं की कटाई व मड़ाई अचानक हुई ओलावृष्टि व बरसात के कारण पुनः बाधित हो गयी। अयोध्या जनपद में अभी लगभग 40 फीसदी किसानों ने गेहूं की कटाई व मड़ाई नहीं किया है। यदि मौसम का मिजाज इसी तरह बिगड़ता रहा किसानों को बड़ी आर्थिक क्षति का सामाना करना पड़ेगा।
सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं क्रय केन्द्रों को खोल दिया है परन्तु गेहूं की मड़ाई न हो पाने के कारण किसान अपना गेहूं लेकर क्रय केन्द्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं जिससे सरकार का खरीद लक्ष्य प्रभावित हो रहा है। संध्याकाल भी तेज हवा के साथ बादल आसमान पर छा गये तथा कुछ स्थानों पर बरसात भी हुई। ओलावृष्टि व बरसात होने से तापमान का पारा काफी नीचे गिर गया जिससे लोगों ने ठिठुरन का एहसास किया।