निर्मल खत्री को विजयश्री का दिया आशीर्वाद
अयोध्या। अयोध्या विधानसभा व अयोध्या महापालिका की पूर्व प्रत्याशी रह चुकी गुलशन बिंदू कांग्रेस में शामिल होकर प्रियंका गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मजबूत करने आई है ,महापौर के चुनाव में गुलशन बिंदु को प्रशासन ने जानबूझकर हराने का काम किया। जिधर गुलशन बिंदु का कारवां चलेगा उस तरफ युवा पीढ़ी चलेगी। उक्त बातें अयोध्या फैजाबाद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. निर्मल खत्री ने गुलशन बिंदु को कांग्रेस का झंडा थमाते हुए शहर के एक होटल में प्रेस को संबोधित करते हुए कहीं। श्री खत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी के तरफ से किसानों के संदर्भ में इतना कहना चाहता हूं कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सर्वप्रथम किसानों के कर्जे को माफ किया जाएगा और नौजवानों के संदर्भ में बताना चाहते हैं कि न्यूनतम मजदूरी कानून लागू करेंगे यह ऐसा कानून होगा इसमें बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा अन्यथा उनको गारंटी के तौर पर इतनी रकम दी जाएगी जिससे उनका जीवन यापन सही से हो सके इसका एक कानून होगा अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो अपना हक कोर्ट से ले सकते हैं। अयोध्या विधानसभा एवं अयोध्या महापालिका के प्रत्याशी रह चुकी गुलशन बिंदु ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल खत्री के सर पर हाथ धरकर विजय श्री का आशीर्वाद दिया और कहा ऐसे नेक ईमानदार स्वच्छ छवि जिसका मकसद जनपद के विकास को नई ऊंचाई तक पहुंचाना हो ऐसे व्यक्ति को इस धर्म नगरी अयोध्या जनपद का सांसद बनना जरूरी है उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका दीदी को देख कर कांग्रेसमें काम करने की प्रेरणा मिली और राहुल गांधी नौजवान है इस देश को झूठ फरेब से मुक्त एक नौजवान ही दिला सकता है यही सोच कर मैंने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा और अपना जीवन पर्यंत मैं कांग्रेसमें रहकर उसके विचारों को आगे बढ़ाती रहूंगी। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया इस मौके पर गुलशन बिंदु के साथ शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में सुशील कुमार चतुर्वेदी , श्रीनिवास श्रीवास्तव ,राजकुमार जयसवाल, विवेकानंद यादव, सनी,गुरमीत सोनी आदि प्रमुख लोग रहे। इस मौके पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेस जनों में प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक, एआईसीसी सदस्य के के सिन्हा व उग्रसेन मिश्रा पीसीसी सदस्य महानगर प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ, जिला कांग्रेस महासचिव अकबर अली मेजर ,कांग्रेस फैजाबाद कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सिंह, एनएसयूआई के अनूप मिश्रा ,बिलाल अंसारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।