जीएसटी टीमें नहीं जायेंगी बाजारों में, छापे हुए बंद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-एडिशनल कमिश्नर आंजनेय कुमार राय ने व्यापारियों से की वार्ता

अयोध्या। आज से जीएसटी टीमें नहीं जायेंगी बाजारों में, आज से छापे हुए बंद यह कहा एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन अयोध्या आंजनेय कुमार राय ने। सोमवार को व्यापार अधिकार मंच संयोजक सुशील जायसवाल, जिला प्रभारी कमल कौशल, महानगर प्रभारी विश्व प्रकाश रूपन के नेतृत्व में जिले व नगर पदाधिकारी बड़ी संख्या में जी एस टी कमिश्नर से वार्ता करनें पहुंचे ओर जिलेभर के व्यवसायियों में दहशत का कारण बने इन छापों के औचित्य व समय पर सवाल उठाए,तो वहीं दूसरी ओर आन लाइन ट्रेड से ध्वस्त हो रहे खुदरा व्यवसाय पर एसे छापों पर भारी आक्रोश जताया।

वार्ता के दौरान जी एस टी कमिश्नर ने बताया कि आज से बल्कि अभी से छापे बंद किये जा रहे हैं। कहीं इस प्रकार की घटना होती है तत्काल व्यापार अधिकार मंच संगठन के माध्यम से हमें सूचित करें, कारवाही होगी। व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, विश्व प्रकाश रूपन, कमल कौशल ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया चालीस लाख टर्न ओवर से ऊपर वाले रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें,जी एस टी नम्बर सामने प्रदर्शित रखें,गलत कार्यों से दूर रहें उसके बाद भी कोई नाजायज प्रताड़ित करे सभी एकजुट रहकर उसका घेराव कर संगठन के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत करा कारवाही करावें।

वार्ता के दौरान विभागीय आडीटर की कन्नौज मार्ग दुर्घटना में हुई मौत की सूचना पर संगठन ने दुख व्यक्त किया, उपस्थित नेताओं में प्रमुख शामिल शैलेन्द्र सोनी रामू,रमेश जायसवाल, प्रवीण रस्तोगी,शिव सरन गुप्ता,शिव कुमार चंडोक, पीयूष रस्तोगी,नमन, बृजेश,तेजू,सागर,मोहित सिंह बाबी, विकास अग्रवाल,नीरज जायसवाल, विकास जायसवाल, ध्रुव गुप्ता, राजकुमार मोटवानी आदि प्रमुख रहे। संगठन पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा संज्ञान लेने व स्थायी तौर पर एसी कारवाही को रोकने की मांग भी वार्ता में की।

इसे भी पढ़े  भविष्य को सुरक्षित व सकारात्मक बनाना ही जीवन का मुख्य उद्देश्य : प्रो. जगदीश

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya