अयोध्या। अयोध्या रेलवे स्टेशन पर संदिग्धावस्था में घूमते हुए दो बच्चे जीआरपी को मिले। पूछताछ में बच्चो ने बताया कि वह अपने माता पिता को बिना बताये बैंगलोर जाने के लिए घर से 39 हजार रुपये लेकर निकले है। जीआरपी ने परिजनों को बुलाकर दोनो बच्चों को उनके सुपुर्द किया।
जीआरपी चैकी प्रभारी अयोध्या आशीष चन्द्र त्रिपाठी अपने हमराह हेड कास्टेबल अवधेश कुमार पाण्डेय व कास्टेबल नसीम अहमद के साथ चुनाव के मद्देजनर संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तुओं की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्धावस्था मंे उन्हें दो बच्चे दिखाई दिये। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में एक बच्चे ने अपना नाम नसीम पुत्र नबी हसन निवासी रसूलपुर खान थाना दोहरे जिला गोण्डा उम्र लगभग 14 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम विक्की वर्मा पुत्र स्व वीरेन्द्र वर्मा उम्र लगभग 15 वर्ष ग्राम रसूलपुर थाना खोडारे जिला गोण्डा बताया। पुलिस को इनके पास नये कम्बल तथा नये बैंग होने से शक हुआ। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर नसीम के पास पन्द्रह हजार पांच सौ रुपये तथा विक्की के पास से 2700 रुपये बरामद हुए। दोनो के पास मोबाइल मिले।
5
previous post