अयोध्या। एक बार फिर जीआरपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोहावल रेलवे स्टेशन पर एक संगधित व्यक्ति जो अपने कंधे पर एक बोरा व एक गठरी को लेकर ट्रेन में चढ़ने जा रहा था तभी जीआरपी की नजर उस पर पड़ गई। जीआरपी पुलिस ने जब उससे बोरा व गठरी खोल कर दिखाने को कहा तो उसके चहरे का रंग बदल गया। जब उसने बोरा व गठरी खोली तो जीआरपी पुलिस के होश उड़ गए। बोर व गठरी से 105 जिंदा कछुवा निकला। पुलिस ने सगन्धित को हिराहत में लेकर फैजाबाद रेलवे स्टेशन लेकर आई जहां युवक की पहचान सलमान पुत्र गिल्लू निवासी गांधीनगर जनपद अमेठी के रूप में हुई। जीआरपी एसओ सूबेदार यादव ने बताया कि युवक के पास से सोहावल से हावड़ा तक का रेल टिकट भी बरामद हुआ इससे साफ है कि वह इन कछुवों को यहां से चोरी छिपे ले जा रहा था। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी रेलवे पुलिस ने कई तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। माना यह जा रहा है की कहीं न कहीं ऐसे तस्करों के तार जनपद से जुड़े है जो इन कछुवों को पकड़ कर चोरी से कलकत्ता के विभिन्न जनपदों में सप्लाई देते है। जानकारों की माने तो इस जीवों से कई प्रकार की दवाइयां व मादक पदार्थ बनाये जाते है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक को वन जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा वहीं बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंपा जायेगा।
23
previous post