-एसी व स्लीपर कोच में करता था चोरी
अयोध्या। थाना जीआरपी अयोध्या कैन्ट ने शातिर चोर को पकड़ने में कामयाबी पाई है। वर्तमान में पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देश में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को जीआरपी अभियान चला रही है।
अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे विकास कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अयोध्या कैन्ट राकेश कुमार राय की टीम अयोध्या धाम के प्लेटफार्म 01 के पश्चिमी छोर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अपना नाम सुमित सिंह (20) निवासी बेलऊवां बरियारपुर पोस्ट खजुरी थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर बताया है। पूर्व में एंड्रॉयड फोन चोरी के मामले में जीआरपी को तलाश थी।
अभियुक्त ने चोरी की घटना कबूल की। तलाशी में मोबाइल फोन टच स्क्रीन 8 / 5,000 ओप्पो एफ15 कीमत 20,000/ बरामद हुआ जिसकी रिपोर्ट दर्ज थी। पूछताछ में बताया कि वह ट्रेनों में एसी कोचों/स्लीपर कोचों में मोबाइल आदि चोरी करने का कार्य करता है।शातिर किस्म का चोर सुमित सिंह ने बताया कि 17/18 जुलाई की रात्रि में बरेली वाराणसी एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री का मोबाइल अपने पहले के तरीके से चोरी किया था जिसे आज बेचने के लिए आया था कि पुलिस वालों द्वारा पकड़कर बरामद कर लिया गया।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी/उपनिरीक्षक सुशील कुमार मिश्रा चौकी जीआरपी अयोध्या धाम, आरपीएफ के एएसआई जितेन्द्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल जय दयाल चौकी जीआरपी अयोध्या धाम जंक्शन शामिल रहे।