प्रयागराज कुंभ मेला 2025 में 6 करोड़ भक्त करेंगे स्नान : महंत मुरली दास

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कुम्भ मेला बैठक के बाद अयोध्या लौटे निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत मुरली दास, महासचिव सत्यदेव दास व नंदराम दास का किया गया स्वागत

अयोध्या। 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ लगेगा, शुक्रवार को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रहे श्रीमहंत ज्ञानदास  महाराज के हनुमानगढ़ी स्थित आश्रम में निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास, महासचिव सत्यदेव दास और नंदराम दास का स्वागत संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास और महंत माधव दास महाराज के साथ हनुमानगढ़ी के संतों महंतों ने किया। इस अवसर पर प्रयागराज कुंभ मेला 2025 में 6 करोड़ भक्त स्नान करेंगे।

अभी तक मेला में शाही स्नान की तिथियां तय नहीं हुई हैं। यह बात निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास ने कुंभ मेला की बैठक में शामिल होने के बाद अयोध्या लौटने पर पत्रकारों से बातचीत में कही।  उन्होंने बताया कि नासिक, हरिद्वार और उज्जैन कुंभ मेला क्षेत्र में भी निर्वाणी अखाड़ा के भव्य भवन बनाए जाएंगे, प्रयागराज स्थित निर्वाणी अखाड़ा का गंगा भवन भव्य होगा। अभी वहां 16 कमरे का है।

वह जल्द ही भव्य शो कमरों का निर्माण किया जाएगा और प्रयागराज के घाटों तक संतों-भक्तों के पहुंचने, रहने और बिजली आदि की बेहतर व्यवस्था हो यह मांग हम बैठक में रखेंगे।संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने कहा कि निर्वाणी, निर्मोही और दिंगबर अखाड़ा के कुल 1100 खालसे हैं। इनके लिए जमीन की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को दिलाने का काम अखाड़ा का है।

निर्वाणी अनी अखाड़ा के महासचिव के रूप में महंत सत्यदेव दास और महंत नंदराम दास इस व्यवस्था को और बेहतर ढंग करेंगे।  इससे पूर्व पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी महंत सजय दास की अगुवाई में श्रीमहंत मुरली दास, महासचिव सत्यदेव दास और नंदराम दास को पुष्पहार और रामनामा से भव्य स्वागत हुआ।

इसे भी पढ़े  कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं से हाईवे पर जाम, वाहनों की लंबी कतार 

स्वागत करने वाले लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री महंत बाबा माधव दास, गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास जी महाराज के कृपापात्र शिष्य हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य महंत डां महेश दास,श्रृंगार कुंज के महंत हरिभजन दास, राजेश पहलवान, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, पहलवान मनीराम दास,गजाधर दास, अमन दास, प्रेममूर्ति कृष्ण कांत दास,अंकित दास, मोहन दास,रामानंद दास, विराट दास, शिवम श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya