क्षेत्राधिकारी नगर खुद खरीदने पहुंचे थे दाल
अयोध्या। प्रशासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद्यान्न न देने की प्रशासन द्वारा बार-बार दी जा रही हिदायत का असर विक्रेताओं पर नहीं पड़ रहा है। पुलिस को कालाबाजारी करने की सूचना मिली और सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया स्वयं ग्राहक बनकर किराना स्टोर पर जा पहुंचे जहां उन्हें दाल सरकार के निर्धारित दर से 25 रूपये अधिक पर दूकानदार ने उन्हें उपलब्ध कराया। मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह ने तत्काल कार्यवाही करते हुए किरना स्टोर को सील कर दिया।
पुलिस को कालाबाजारी पर प्रभावी अंकुश लगाने का निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा दिया गया है। सीओ सिटी को सूचना मिली कि सिविल लाइन तिराहा पर स्थित बेहरमल दासूमल किराना स्टोर सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्यों पर सामानों की विक्री कर रहा है। सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया ने लोवर और टीशर्ट पहना और हाथ में झोला लेकर किराना स्टोर जा पहुंचे। उन्होंने अरहर की दाल एक किलो देने को कहा किराना स्टोर मालिक ने दाल दिया और 110 रूपये मूल्य देने को कहा। सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को प्रकरण की सूचना पहले ही दी जा चुकी थी और वह आसपास ही मौजूद थे। जैसे ही उन्हें सूचना मिली वह अमले सहित पहुंच गये और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए दूकान को सीज कर दिया। प्रशासन इस सम्बन्ध में कालाबाजारी करने वाले दूकानदार के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज करा रहा है।