-रामायण की कथा पर गोष्ठियां, नाट्य प्रस्तुति, रामलीला जैसे होंगे कार्यक्रम
अयोध्या। आगामी 29 व 30 अगस्त को अयोध्या में भव्य रामायण कान्क्लेव का आयोजन किया जायेगा। उक्त भव्य कार्यक्रम हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भव्य रामायण कान्क्लेव के आयोजन स्थल तथा कराये जाने वाले कार्यक्रमों तथा कानून व्यवस्था के साथ आयोजन की भव्यता को लेकर विचार विर्मश किया गया। बैठक में बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में रामायण की कथाओं पर गोष्ठियां, नाट्य प्रस्तुति, रामलीला, भजन तथा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जायेंगे।
बैठक में अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक श्री लवकुश द्विवेदी ने बताया कि 29-30 अगस्त को अयोध्या से प्रारम्भ होने वाले भव्य रामायण कान्वलेव का आयोजन प्रदेश के पांचों सांस्कृतिक आंचलों अवधांचल, पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड, बृजांचल व पश्चिमांचल के 16 जनपदों में आयोजित कर पुरूषोत्तम भगवान राम के विभिन्न प्रसंगों का सजीव चित्रण विभिन्न गोष्ठियां, पेन्टिंग प्रतियोगितायें, लोक कलाओं के माध्यम से कराया जायेगा। इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के साथ सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, उपनिदेशक सूचना, संस्कृति विभाग के अधिकारी सदस्य के अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा नामित गैर सरकारी कला व संस्कृति क्षेत्र के स्थानीय 5 सदस्य होंगे तथा इस समिति के सदस्य सचिव क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को बनाया गया है।
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव, निदेशक अयोध्या शोध संस्थान लवकुश द्विवेदी, डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विवि की तरफ से डा0 सुरेन्द्र मिश्रा व जनसम्पर्क अधिकारी आशीष मिश्रा, नगर निगम की तरफ से रामकुमार तिवारी, अधिशाषी अभियन्ता सहित उप सूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह के प्रतिनिधि अवधेश कुमार जायसवाल तथा अयोध्या शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी रामतीरथ भी उपस्थित थे।