स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया जनपद स्तरीय प्रधान सम्मेलन
अयोध्या। का. सु. साकेत महाविद्यालय के आचार्य नरेंद्र देव प्रेक्षागृह में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जनपद स्तरीय प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक अयोध्या एवं राम चन्द्र यादव विधायक रुदौली संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद ने की। सम्मलेन का संचालन उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना आधिकारी वी पी सिंह ने किया। उन्होंने प्रधान सम्मलेन के बारे में बताया कि गॉव में प्रधान मुखिया होता है और वहा की स्वास्थ्य सेवाओ में अपना पूर्ण सहयोग देता है। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी स्वास्थ्य योजनाओ जैसे आयुष्मान भारत ,प्रधामंत्री मातृत्व वन्दना योजना के बारे में बताया कि आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड के अंतर्गत 5 लाख तक का इलाज मुफ्त करवा सकते है और मातृत्व वन्दना योजना में 5 हजार रुपया प्रसूता को मिलता है द्य इन योजनाओ की जानकारी से आम आदमी इन योजनाओं का लाभ उठा सकता हैं।
रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि सामुदायिक स्तर पर प्रधान की अहम् भूमिका होती है स्वास्थ्य विभाग की जो भी योजना होती है उसमे प्रधान के माध्यम से अपने गाँव की वीएचएनडी के दिन आगनवाड़ी केन्द्रों में वहां की महिलाओ को आशा के माध्यम से बुलवाकर पोषण सामाग्री वितरित करवाना द्य प्रधान गाव की स्वच्छता का भी ध्यान रखता है द्य प्रतिकूल परिस्थितियों में कार्य करते हुये मंजिल की तरफ निरंतर अग्रशील रहने से ही व्यक्तित्व की असली पहचान होती है। उन्होंने बताया कि प्रधान भी विपरीत हालातों का सामना करते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहता हैं जिसके लिए वह सही मायने में धन्यवाद की हक़दार हैं। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि प्रधान गाँव की वीएचएनसी के मद आये पैसे को पूर्ण खर्च करे और सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं । आशा,एएनएम एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके है आज समाज मे कुपोषण से बच्चों, किशोरियों, धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को दंश से बचाने के लिए व उनको पूर्ण पोषण प्रदान करने के लिए आशा, एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं साथ-साथ प्रधान भी योगदान है प्रयासरत है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जिले में महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है द्य इस योजना से महिलाओं को जहां एक आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है, वही दूसरी ओर माता एवं शिशु को स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है जेएसवाई (जननी सुरक्षा योजना ) के मद में 1400 रुपया गर्भवती महिला को मिलता है और रोगी सहयता केंद्र भी खोले गए है नियमित टीकाकरण ,एम्बुलेंस सेवा ,राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा रहे है। अपर निर्देशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या मंडल डा.राजेंद्र कपूर ने बताया कि प्रधान और आशाओं की अहम् जिम्मेदारी होती है कि स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओं के बारे में गाँव की जनता को जागरूक करना भी प्रधान की जिम्मेदारी होती है और संस्थागत प्रसव, टीकाकारण, परिवार नियोजन, आयुष्मान भारत एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं जे॰ई टीकाकारण को सफ़ल बनाने में प्रधान और आशाओं के योगदान नजरअंदाज नही किया जा सकता है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अजय मोहन द्वारा क्षय रोग के विषय में विस्तृत जानकारी दी और साथ ही साथ तम्बाकू नियंत्रण के बारे में लोगो को जानकारी दी। एमए खान जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जिले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान त चलाया जा रहा है इससे पूर्व अभियान का प्रथम चरण फ़रवरी माह में तथा दूसरा चरण जुलाई माह चलाया गया था द्य जनपद को संचारी एवं वैक्टर जनित रोगों से निजात दिलाने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप पूरे माह अभियान चलाकर अपना सहयोग प्रदान करें। प्रधान संघ के अध्यक्ष्य राम प्रताप यादव ने अपने विचार व्यक्त किये और प्रधानो के उत्तरदायित्व के बारे में में बताया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सी वी दिवेदी . उप अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए के सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अंसार अली , डी टी ओ डा.अजय मोहन एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. अरविंद श्रीवास्तव डीपीएम राम प्रकाश पटेल डीसीपीएम् अमित कुमार, डॉ,हम्माद ,सतीश वर्मा मनोज कुमार हेम सोनी सूशील वर्मा आदि लोग उपस्थित रह।े