डीएम ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
अयोध्या। जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर संचालित गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन 2023 के मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया गया। मतदान के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर विभिन्न प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ताओं से तथा मजिस्ट्रेट, सुरक्षा कर्मियों से वार्ता कर संपूर्ण मतदान प्रक्रिया आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सकुशल एवं शांतिपूर्ण से मतदान सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान समस्त जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रियाओं को सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया जनपद के समस्त 14 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 18 बूथों पर आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 40.76 प्रतिशत मतदान हुआ है।