भंडारे में हजारों भक्तों ने ग्रहण किया माता जी का प्रसाद

अयोध्या। शहरी क्षेत्रों में मगलवार को हुए दुर्गापूजा विजर्सन के बाद बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा माता की प्रतिमाओं का विजर्सन किया गया। तारून क्षेत्र के बाल दुर्गा पूजा समिति ग्राम सभा रामदासपुर में नवरात्रि के अवसर पर आयोजित दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने के बाद दुर्गा माता की प्रतिमा का विसर्जन करके सफल समापन किया गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य डिंपल सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के सफल आयोजन में पुलिस प्रशासन ने बहुत ही सहयोग किया और किसी प्रकार कि कोई अव्यवस्था नहीं उत्पन्न होने पाई। युवा समाज सेवी डिंपल सिंह ने बताया कि माता जी का आशीर्वाद हम सभी ग्राम वासियों पर ऐसे ही बना रहे, आने वाले वर्षों में इससे भी भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। बाल दुर्गा पूजा समिति के सदस्य गणों एवं भक्त गणों ने पूरे भक्ति भाव से दुर्गा माता की जय जय कार और नाच गाने के साथ रास्ते में भक्त गणों को दुर्गा माता का प्रसाद वितरित करते हुए दुर्गा माता की प्रतिमा का विसर्जन किया। इससे पहले विशाल भंडारे’ का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने माता जी का प्रसाद ग्रहण किया।