मण्डलायुक्त ने की महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा
अयोध्या। महिला सशक्तिकरण आधारित योजनाओं पर केन्द्र व प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान है। महिलाओं की जीवन स्तर को ऊपर उठाने में हर किसी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। चल रही योजनाओं से मण्डल की अधिक से अधिक महिलाओं, छात्राओं, कन्या को अच्छादित करने के लिए मण्डल के हर जनपद में विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। कार्यालय कक्ष में मण्डल में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने कही। समीक्षा के दौरान संयुक्त निदेशक महिला कल्याण आकांक्षा अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अयोध्या विकास सिंह, अम्बेडकरनगर एस0के0 सिंह, सुल्तानपुर अशोक कुमार सहित बाराबंकी एवं अमेठी के जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित थें। पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिलाओं को सहायक अनुदान/पेन्शन के समीक्षा के दौरान आयुक्त श्री अग्रवाल ने सभी से पूंछा कि मण्डल में उक्त योजना के 1 लाख 65 हजार 923 लाभार्थी महिलांए है, इनमें से चालू वर्ष के दौरान चिन्हित व स्वीकृत लाभार्थी महिलाओं जिनकी संख्या 12 हजार 790 है घटा दे तो विगत वर्ष तक उक्त योजना से अच्छादित महिला लाभार्थी की संख्या 1 लाख 53 हजासर 133 है जबकि चालू वित्तीय वर्ष में पेंशन की प्रथम एवं द्वितीय किस्त मात्र 1 लाख 34 हजार 649 महिला लाभार्थियों को भेजी गई, इस प्रकार 18 हजार 484 महिला लाभार्थियों को पेंशन की कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई, ऐसा क्यूं? और ये महिला लाभार्थी कहां चली गई। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि लाभार्थी के खाते में मुख्यालय लखनऊ से पेंशन की धनराशि भेजी जाती है। आयुक्त महोदय ने कहा कि यह तो रटा-रटाया जवाब है। संतोपजनक उत्तर न मिलने पर आयुक्त महोदय ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि मण्डल व जिलो में आप लोगो के रहने का क्या फायदा है। उन्होनें अधिकारियों से पूंछा कि यदि महिला लाभार्थी जिसे पेंशन की राशि न मिली हो और वह कारण पूंछे तो आप लोग क्या जवाब देंगे। उन्होनें संयुक्त निदेशक महिला कल्याण से कहा कि आप मुख्यालय जाकर कारणों का पता करें उनका निराकरण करायें, शासन को मेरे तरफ से पत्र भिजवाएं। उन्होनें जिला प्रोबेशन अधिकारी अयोध्या एवं बाराबंकी से पूंछा कि अमेठी, अम्बेडकरनगर व सुल्तानपुर में नये व पुराने सभी लाभार्थियों को दोनो किस्ते मिल गई है तो आपके जनपदों में क्यों नही प्राप्त हुई। दोनो अधिकारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। उन्होनें बताया कि मण्डल के 1 लाख 34 हजार 649 महिला लाभार्थियों को पेंशन की प्रथम व द्वितीय किस्त के रूप में 40 करोड़ 23 लाख 87 हजार रूपये की धनराशि भेजी जा चुकी है। उक्त योजना के तहत 897 आवेदन पत्र लम्बित हैं जिसमें अयोध्या जनपद के 62 बाराबंकी के 682 तथा सुल्तानपुर के 153 है का निस्तारण 15 दिन के अन्दर करने के निर्देश दिये। साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियों को 5-5 गांव जाकर जनकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय ने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता में है इस पर विशेष ध्यान देने के साथ त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है। उन्होनें बताया कि उक्त योजना के तहत मण्डल के 42 हजार 970 आवेदन पत्र आनलाइन प्राप्त हुए तथा 24777 आवेदन निस्तारित हुए है जिसमें 13 हजार 865 आवेदन पत्र, पात्र गये गये और स्वीकृत किये गये। उन्होनें 18 हजार 193 आवेदन पत्र लम्बित पर कड़ी नराजगी व्यक्त करते हुए 15 दिन के अन्दर निस्तारण के निर्देश के साथ उप निदेशक को आख्या प्रस्तुत करने को कहा। सबसे ज्यादा 9465 आवेदन पत्र जनपद सुल्तानपुर के लम्बित होने पर उन्होनें जिला प्रोबेशन अधिकारी सुल्तानपुर से पूंछा क्यों न आपको प्रतिकूल प्रविष्ट दी जाए। बैठक में 181 महिला हेल्पलाइन, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अयोध्या के राजकीय महिला शरणालय व राजकीय सम्प्रेक्ष गृह (किशोर), बाराबंकी के राजकीय सम्प्रेक्ष गृह किशोरी, रानीलक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, वन स्टाप सेन्टर की जानकारी प्राप्त करने के साथ समीक्षा की गई।
ठंड व शीतलहर से बचाव के लिए गरीबों में बांटे गये 10 हजार कम्बल, अलाव के लिए प्रत्येक तहसील को दिया गया है एक-एक लाख रूपया
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि वर्तमान में जनपद में ठंड एवं शीतलहर का प्रकोप जारी है। ठंड से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा तहसील सदर को 3111, सोहावल-2000, मिल्कीपुर-2000 एवं रूदौली तहसील को 2000, बीकापुर को 2000 कुल 11111 कम्बल गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों को वितरित करने हेतु उपलब्ध कराये गये है जिनमें से तहसीलों द्वारा अब तक 10,000 कम्बल गरीब लाभार्थियों को वितरित किया जा चुका है। उक्त के अतिरिक्त जनपद में सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी 3000 कम्बल वितरित किया गया है। नगर निगम अयोध्या द्वारा 6000 कम्बल क्रय किये गये है, जिनमें से 4000 कम्बलों को वितरण निगम द्वारा कर दिया गया है। अवशेष 2000 कम्बलों को वितरण गरीब लाभार्थियों को कराया जा रहा है। सभी प्रमुख स्थलों, चौराहों व रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर अलाव जलाने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरे लाल ने बताया कि ठंड से बचाव हेतु अलाव जलवाने हेतु प्रत्येक तहसील को 1,00,000 (एक लाख रूपया) उपलब्ध कराया गया है। जिससे तहसील सदर में 35, रूदौली में 30, मिल्कीपुर एवं बीकापुर में 25-25, सोहावल में 20 मुख्य चौराहों/स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है उक्त के अतिरिक्त नगर निगम अयोध्या द्वारा 150 स्थानों पर, नगर पालिका रूदौली द्वारा 15 स्थलों, नगर पंचायत भदरसा द्वारा 10 स्थलों, गोसाईगंज द्वारा 12 स्थलों पर, बीकापुर द्वारा 10 स्थलों पर अलाव जलवाया जा रहा है। है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि सभी उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं लेखपाल तथा प्रधान अपने-अपने क्षेत्रों सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी गरीब व्यक्ति कम्बल पाने से वंचित न रह जाय और न ही ठंड से किसी को परेशानी होने पाय। शासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। सभी उप जिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन जलाये जा रहे अलाव स्थलों को चेक करेंगे कि अलाव जल रहे है कि नहीं, तथा कोई भी व्यक्ति रात्रि में खुले में न सोने पाये। जनपद में गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु नगर निगम द्वारा दो स्थाई एवं पांच अस्थाई रैन बसेरों को संचालित किया गया है। जिसमें से पीने का पानी, शौचालय, रजाई गद्दे एवं कम्बलों की व्यवस्था की गई है। सहायक नगर आयुक्त द्वारा क्षेत्र में रात्रि में भ्रमण किया जा रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति बाहर खुले में न सोये। आपदा एवं बचाव का कार्य में लगे पटल सहायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह पूरी सजगता एवं परिश्रम से समय से सभी तहसीलों में कम्बल व बजट उपलब्ध करा रहें है।