विषम परिस्थितियों में सेवाभाव व समर्पण होम्योपैथ की पहचान : डॉ. बी. एन. सिंह
अयोध्या। होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के तत्वाधान में डॉ डी पी रस्तोगी की पुण्यतिथि पुष्पार्चन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर होम्योपैथी एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव डॉ दीपक सिंह ने अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया। डॉ अनुरुध्द वर्मा ने डॉ डीपी रस्तोगी के जीवन कृतित्व व कार्यशैली को चिकित्सकों के लिए उदाहरण बताया कि उनमें सीखने की ललक कैसे उन्हें छात्रों के बीच पहुँचा देती थी। मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ बी एन सिंह ने कहा विषम परिस्थितियों में सेवाभाव व समर्पण होम्योपैथ की पहचान है ।ऐसे में महासंघ के प्रयास व सुझाव दोनों ही अच्छे हैं । महासंघ के महासचिव डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने आमजनता के लिए तय आबादी पर निजी क्लिनिक में ओपीडी समय मे मानदेय आधारित सेवा का सुझाव शासन को भेजे गए सुझावों पर विचार हो इस दिशा मे सहयोग की अपेक्षा की।
डॉ दीपक सिंह ने बताया शिविर में डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, डॉ मेघा सिंह, डॉ देवी प्रसाद, डॉ अमरनाथ , डॉ भारतरत्न, डॉ अर्चना, डॉ दुर्गेश चतुर्वेदी, डॉ ज्ञानेंद्र रॉय के मार्गदर्शन में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चेचक, डेंगू, मलेरिया की प्रतिरक्षक दवाएं भी दी गईं।