सरकार वापस ले ऑनलाइन हाजिरी आदेश नही तो तेज होगा आन्दोलन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– शिक्षकों ने तिकोनिया पार्क से पैदल मार्च कर बीएसए को सौंपा ज्ञापन


अयोध्या। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने महानिदेशक बेसिक शिक्षा द्वारा शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी के लिए दिए गए अव्यवहारिक आदेश से असहमति जताते हुए आज तिकोनिया पार्क से भारी हुजूम के साथ पैदल मार्च करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर बी एस ए संतोष कुमार राय को ज्ञापन सौंपा।

शिक्षण कार्य करने के बाद शिक्षक सदर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क पर जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में एकत्रित हुए और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए बीएसए कार्यालय की तरफ कूच कर दिया।
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय ऑडिटर नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि आज प्रदेश भर का शिक्षक महानिदेशक के तुगलकी फरमान से आंदोलित है। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन ब शासन के बीच शिक्षकों की वर्षो से लंबित मांगो पर वार्ता चल रही थी। लेकिन बिना उसको निस्तारित किये ऑनलाइन हाजिरी का फरमान जारी किया गया जो अव्यवहारिक है और शिक्षक उससे सहमत नही है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्राशिसं ने शासन से शिक्षकों के लिए राज्य कर्मचारियों की भांति 31 उपार्जित अवकाश, 12 द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर एवं अध्ययन अवकाश,निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने,पुरानी पेंशन दिए जाने की मांग की थी लेकिन सरकार ने इन मांगों को अभी तक नही माना है। जिलमंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा के सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर आवास व सरकारी वाहन दिए गए है। उनके कार्यस्थल तक के रास्ते भी सुगम है।द्वितीय शनिवार, 31 उपार्जित अवकाश,सहित अन्य सुविधाएं भी प्राप्त है। सरकार को पहले ऑनलाइन फेस रिकग्निशन से उनकी व उनके कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति लेनी चाहिए जब वहां पायलेट प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन व्यवस्था सफल हो जाये तो वही सुविधाएं शिक्षकों को देकर ऑनलाइन हाजिरी लेनी चाहिए।तब शिक्षक को कोई आपत्ति नही है।

इसे भी पढ़े  दंगल में बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानो का मिलवाया हाथ

जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने कहा कि सरकार व महानिदेशक ने आदेश तो जारी कर दिया लेकिन उसकी व्यवहारिक समस्याओं पर कोई नियमावली नही बनाई।उन्होंने कहा कि शिक्षक सुदूर पचासों किलोमीटर दूर अपने वाहन व अन्य सार्वजनिक वाहनों से विद्यालय जाते है।यदि किन्ही कारण से शिक्षक एक मिनट भी देर से विद्यालय पहुंचा तो वह अनुपस्थित माना जायेगा।उन्होंने कहा कि विभागीय एप सुचारू रूप से काम नही करते शिक्षक दिन भर सूचनाओं के सम्प्रेषण के लिए जूझता है ऐसे में मानसिक तनाव से ग्रस्त रहता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि जब हमारी मांगे शासन मान लेगा तब हमें ऑनलाइन हाजिरी देने में कोई दिक्कत नही है। प्राशिसं के जिला प्रवक्ता रामकृष्ण गुप्ता ने बताया कि संगठन ने शिक्षकों की मांग पर चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है।

आंदोलन के पहले चरण में शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी से असहमति जताते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया।उसके बाद सोशल मीडिया के ट्विटर पर 12 लाख ट्वीट कर हलचल मचा दी जो पूरे विश्व मे प्रथम स्थान पर ट्रेंड करता रहा।उन्होंने कहा कि यदि शासन व महानिदेशक ने शिक्षकों की समस्याओं पर विचार न किया तो जिले का शिक्षक 23 तारीख को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा।जिला प्रवक्ता ने बताया कि आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह,जिला कोषाध्यक्ष बीरेंद्र भारती,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह,जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, अविनाश पांडेय, मुकेश सिंह, अभिषेक यादव,महेंद्र यादव, ज्ञान स्वरूप सिंह, संजय सिंह, आरिफ खान,सत्येंद्र गुप्ता, संचराज वर्मा, रविन्द्र गौतम,सीमा सिंह, विद्या यादव, सुजाता चौरसिया,पूजा मौर्या, हरिओम सिंह,भगौती यादव, राजेन्द्र प्रहरी,विनोद सिंह,राजेश कनौजिया आदि शामिल थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya