पुश्तैनी रास्ते से कब्जा हटाने के लिए महिलाओं व पुरुषों ने सदर तहसील को घेरा

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-जनपद के थाना महाराजगंज के सरायरासी गांव का मामला


अयोध्या। जनपद के थाना महाराजगंज के सरायरासी गांव की सैकड़ो महिलाओं व पुरुषों ने सदर तहसील का घेराव किया। आरोप है कि दबंग लोगों द्वारा पुश्तैनी रास्ता बंद कर दिया गया। जिसके बाद सरायरासी गांव की निषाद व एससी समुदाय के लोगों ने तहसील सदर घेर कर एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू किया।यह प्रदर्शन निषाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष आशाराम निषाद व संगठन जिला अध्यक्ष डॉ. विजय निषाद के नेतृत्व में किया गया।
वहीं ग्राम सभा सरायरासी परगना हवेली के निवासी ग्रामीणों का आरोप है कि विपक्षीगण ग्राम का दबंग सरकस व्यक्ति हैं।

इन लोगों ने पूर्वजों के जमाने का रास्ता बंद कर दिया है। हम लोगों के प्रार्थना पत्र पर उक्त ग्राम को लेखपाल ऋचा सिंह मौके पर गई उनके साथ भी गाली गलौज कर भगा दिया। मौके पर स्थिति दयनीय है। कुछ भी हो सकता है। यदि मामले का समाधान न किया गया तो हम लोग बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन कारियों ने कहा कि पुश्तैनी रास्ते को बंद करना निंदनीय व अपराध है। रास्ता बंद कराकर किसी भी तरह न्यायोचित नहीं है। हम लोग की बस्ती में जाने का एकमात्र रास्ता है। पूरी बस्ती जला देने मार डालने की धमकी दी जा रही है। वह लोग इतना दबंग हैं जब वह महिला लेखपाल ऋचा सिंह को गाली दे रहे हैं तो हम लोगो की क्या औकात है।

हमें सिर्फ शासन पर भरोसा है। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौपा। बता दे कि इस मामले को लेकर कई बार हो धरना प्रदर्शन चुका है।जिला प्रशासन रास्ता नहीं खुलवा पाया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा चौधरी ने रास्ता खुलवाने की मांग की थीं। निषाद व ठाकुरों के बीच पूर्व में मारपीट के कारण ठाकुरों ने बंद कर रास्ता कर दिया था। वहीं पुश्तैनी रास्ते की जमीन को ठाकुरों की जमीन बताई जा रही है। प्रदर्शन में अमर बहादुर निषाद, जग्गीलाल, अजित निषाद, रामजी, रामजीत निषाद, अखिलेश निषाद, सुनील निषाद, अजीत कुमार निषाद, शिव बहादुर निषाद, राजबहादुर निषाद, विश्नू निषाद, अरुण, लवकुश, मन्नू निषाद, महेंद्र, लवकुश निषाद, चन्द्रिका प्रसाद निषाद,रामजी, शिवम गौड, राजेश कुमार, गंगाधर निषाद, अनुज निषाद, रमाशंकर सुमन, रेनू, अमरजीत निषाद लोग मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya