पत्रकारों का उत्पीड़न करना बंद करे सरकार : रतन दीक्षित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। राष्ट्रवादी विचारधारा के पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की प्रदेश शाखा उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न के संबंध में अटल चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने धरना दिया एवं अपने ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग किया ।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पत्रकार व संगठन के पदाधिकारियों ने हाल ही में प्रदेश के मिर्जापुर ,आजमगढ़ ,बिजनौर, प्रतापगढ़ ,अयोध्या सहित कुछ अन्य जनपदों में स्थानीय जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जनहित के मुद्दों पर पत्रकारों द्वारा सच्चाई उजागर करने पर द्वेष पूर्ण भाव से एफ आई आर दर्ज कराने,उनकी गिरफ्तारी का दबाव बनाने एवं अन्य प्रकार से प्रताड़ित करने के संबंध में आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग किया गया कि प्रदेश में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न के संबंध में जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की भूमिका की जांच कराई जाए ,प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न के प्रकरणों के निस्तारण हेतु राज्य सरकार एक उच्च स्तरीय समिति गठित करें जिसमे प्रमुख सचिव सूचना ,गृह सचिव ,सूचना निदेशक उ0 प्र0 ,डी जी स्तर का एक पुलिस प्रशासनिक अधिकारी,इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ प्रतिनिधि सम्मिलित हो, देश के अन्य राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश भी पत्रकार सुरक्षा कानून निर्माण किया जाए जिससे मीडिया कर्मियों को सुरक्षा मिल सके। देश के मध्य प्रदेश ,राजस्थान, हरियाणा ,झारखंड व महाराष्ट्र राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश में भी सेवानिवृत्त पत्रकारों को पेंशन योजना के अंतर्गत घ्15000 प्रति माह पेंशन दिलाया जाए,प्रदेश के महानगरों में पत्रकारों के लिए रियायती दर पर आवास विकास कॉलोनी का निर्माण तथा भूखंड दिलाया जाए, राज्य मुख्यालय स्तर के पत्रकारों की भांति जनपद स्तर के पत्रकारों को भी पीजीआई में निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए ।
धरना के दौरान प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित ने कहा कि यदि हमारी मांगों को शीघ्र ना माना गया और पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो प्रदेश स्तर पर व्यापक धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
धरना प्रदर्शन में प्रमोद गोस्वामी,वीरेंद्र सक्सेना ,वीर बहादुर विक्रम ,संतोष भगवन,शिव मोहन मिश्रा ,संतोष सिंह, अनिल अग्रवाल ,संतोष यादव, श्याम नारायण श्रीवास्तव एवं प्रदीप श्रीवास्तव तथा अयोध्या से जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, जयप्रकाश गुप्ता, रवि मौर्य,मीसम खान, धर्मेंद्र चौरसिया, ओम प्रकाश श्रीवास्तव ,विवेक वर्मा, विजय मिश्रा ,मोहम्मद जब्बार, राम राज ,मोहम्मद आलम ,नितेश सिंह, प्रमोद कुमार ,ज्ञान प्रकाश पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya