-गरीब ठेले वालों को चिन्हित स्थान पर ठेले लगाने दी जाए अनुमति
अयोध्या। लाकडाउन में गरीब तबके के लोग जो रोज कमाने वाले है उनकी व्यवस्था सरकार व प्रशासन करे नही तो वो खुद भुखमरी की कगार पर खड़े हो जाएंगे। समाजवादी पार्टी के महानगर महासचिव हामिद जाफ़र मीसम ने सरकार व ज़िला प्रशासन से मांग की है कि जो ठेले वाले ग़रीब लोग है उनकी जगह चिन्हित कर लाकडाउन में भी उनको ठेले लगाने की अनुमति दी जाए व एक रोस्टर बनाकर दुकानों को भी खोला जाए जिससे सभी की जीविका सुचारू रूप से चल सके ,इस समय मध्यमवर्गीय परिवार ज़्यादा परेशान है ,इस ओर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए ,लोग कॅरोना के अलावा भी और बीमारियों ये जूझ रहे है,
महासचिव ने मांग की प्राइवेट डॉक्टरों की ओपीडी चालू करायी जाए जिससे कोरोना के अलवा भी मरीज़ देखे जा सके ,गरीबो को फ्री राशन की व्यवस्था प्रशासन जल्द से जल्द करे,आज बाज़ारो में ऑक्सीज़न की कालाबाज़ारी जोरो पर है,गरीबो को जरू़री दवाइयों का इंतज़ाम प्रशासन करे।