हिंदू महासभा ने दी बलिदानी कारसेवकों को दी श्रद्धांजलि
अयोध्या। 30 अक्टूबर 1990 को कारसेवकों पर हुए गोलीकांड में बलिदान हुए कारसेवकों को हिंदू महासभा द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए पुष्पांजलि प्रदान की गई इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि 29 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी इन परिवारों को किसी भी सरकार से न्याय नहीं मिल पाया है। परिवार की अत्यंत बदहाल स्थिति में हैं अपने आपको हिंदुत्ववादी सरकार कहने का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी को और उनसे जुड़े जन प्रतिनिधियों को इन परिवारों की बुनियादी सुविधाओं उपलब्ध करवाने के लिए आगे आना चाहिए यह इनकी महती व नैतिक जिम्मेदारी है हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महान्त रामलोचन शरण राजन बाबा ने कहा कि योगी सरकार से यह अपेक्षा है कि इन कारसेवकों के परिवारों की स्थिति को सुधारने के लिए उचित कदम उठाएंगे हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित विधि पूजन पांडे ने कहा कि 29 वर्षों के कालखंड में परिवार ने जो दुख भूखे हैं उसका कोई मोल नहीं है किंतु फिर भी मोदी और योगी सरकार को इन परिवारों के लिए कुछ करना चाहिए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडे के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल वीर बलिदानी कारसेवकों के परिवार राजेंद्र धरकार और वासुदेव गुप्ता के परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें न्याय दिलवाने का वचन दिया साथ ही साथ प्रत्येक परिवार को एक घ्1करोड की आर्थिक सहायता तथा परिवार के किसी व्यक्ति को नौकरी तथा अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की मांग योगी सरकार से की गई कथा बीरबल रानियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सीमा गुप्ता संदीप गुप्ता अजय शुक्ला चंद्राहास दीक्षित रविंद्र कुमार सोनी धरकार सोनाली धरकार जोगेंद्र धरकार रुचि धरकार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।