भाकपा की बैठक में अखिलेश चतुर्वेदी को बनाया गया कार्यकारी महानगर सचिव
अयोध्या । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की महानगर कमेटी की बैठक में अखिलेश चतुर्वेदी को कार्यकारी महानगर सचिव बनाया गया। पार्टी के सह सचिव जसवीर सिंह सेठी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक का संचालन महानगर सचिव कप्तान सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की राज्य कौसिल के सदस्य अशोक तिवारी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर सभी मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगया।
उन्होंने कहा कि सरकार जीवन के अच्छे निर्वहन की योजनाओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए अलगाववादी विचारधारा को बढ़ावा दे रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि देश और समाज की भलाई वामपंथी विचारों से ही संभव है। उन्होंने कहा कि संगठित समाज ही देश को मजबूत बना सकता है। बैठक में आगामी 24 नवंबर को आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन तथा आल इंडिया यूथ फेडरेशन की संयुक्त बैठक आयोजित करने, महानगर की समस्याओं , छात्रों की समस्याओं पर ज्ञापन देने तथा अन्य जन समस्याओं पर आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया है। खेत मजदूर युनियन की तरफ से जागरण अभियान भी चलाया जाएगा। बैठक में देवेश ध्यानी, गोपाल चौरसिया, राम कुमार सुमन, विनीत कनौजिया, गणेश गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किया।