“मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू हो“
अयोध्या। समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव ने कहा कि मणिपुर प्रदेश करीब ढाई महीने से हिंसा की आग में झुलस रहा है। मणिपुर में मानवता को शर्मशार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है इसमें दरिंदगी से बहनों को निर्वस्त्र कर पूरे इलाके में घुमाते रहे,
महिलाए मदद की गुहार लगाती रही लेकिन कोई मदद को नहीं आया इस अत्याचार दुराचार के विरोध में गुलाब बाड़ी से चौक तक कैंडल मार्च निकालते हुए सरोज यादव ने कहा की यह डबल इंजन की सरकार महिलाओं का वोट तो लेना जानती है लेकिन उनकी सुरक्षा, उनके आत्मसम्मान की कोई परवाह नहीं है आज जिस तरह से मणिपुर में हो रहा है देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मौन होकर तमाशा देखने का काम कर रहे हैं ऐसी सरकार को तत्काल प्रभाव से हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए,
जो सरकार महिलाओं की आन-बान-शान की रक्षा न कर सके ऐसी सरकार नहीं चाहिए । समाजवादी जिला महिला सभा अयोध्या मणिपुर सरकार से इस्तीफा की मांग करती है। महासचिव डॉक्टर निषाद अख्तर, महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, राजकुमारी, यशोमति, रीता राही ,पूनम यादव, मंजू यादव, अनुष्का यादव, ललिता यादव, रूमा, उषा गुप्ता, सुषमा पांडे, रचना श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता बलराम यादव, प्रदेश सचिव हलीम पप्पू, जिला सचिव अंसार अहमद, जगन्नाथ यादव प्रधान, कौशल प्रधान रियाज अहमद अंसारी, वीरेंद्र गौतम, दान बहादुर सिंह, अजय रावत, राम धीरज आदि लोग उपस्थित रहे।