सहकारिता भवन के सभागार में हुआ भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन
अयोध्या। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन सहकारिता भवन के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यापर्ण करके बस्ती के विधायक दयाराम चौधरी ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए सरकार बनने के साथ योजनाओं को अमली जामा पहनाने की शुरुवात हो गयी थी। वर्तमान में पिछड़ो को विकास के लिए कई योजनाएं सरकार द्वारा शुरु की गयी है। सरदार पटेल की प्रतिमा पूरे विश्व के आकर्षण का केन्द्र है।
उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू की योजनाओं में शौचालय, उज्जवला, आवास जैसी योजनाओं का लाभ पिछड़ो को मिला है। भाजपा ने सड़को का जाल बिछाया है। आयुष्मान भारत के तहत गरीबों के इलाज हेतु 5 लाख रुपये की व्यवस्था की गयी है। पिछड़े वर्ग का हित भाजपा में ही है। आने वाले में पिछड़ा वर्ग पूर्व की भांति एकजुट होकर देश के विकास के लिए भाजपा को समर्थन करे। पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकिशोर मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगे पूरा विश्व वर्तमान में नतमस्तक नजर आ रहा है। देश के भीतर भी गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाओं का शुरुवात की गयी है। पिछड़ो न्याय दिलाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार कटिबद्ध रही है। प्रदेश मंत्री नानकदीन भुरजी ने कहा कि पिछड़े वर्ग का हित भाजपा में सुरक्षित है। योजनाओं को लेकर पिछड़ो में उत्साह है। अन्य सम्बोधित करने वालों में जिला प्रभारी सिद्धनाथ निषाद, राष्ट्रीय परिषद सदस्य रघुनंदन चौरसिया, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, रामचन्दर वर्मा, केशव बिगुलर, शोभनाथ वर्मा, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा शामिल रहे। सम्मेलन का संचालन कार्यक्रम के संयोजक शेखर जायसवाल ने किया। इस अवसर पर राधेश्याम त्यागी, बुद्धिपाल प्रजापति, राममोहन भारती, अंजनी साहू, रामजीत निषाद, इत्यादि मौजूद रहे।