सरकार युवाओ के साथ कर रही धोखा: सत्यभान

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

‘कहाँ है मेरा रोजगार के नारे साथ निकला युवा आक्रोश जत्था

फैजाबाद । ‘कहाँ है मेरा रोजगार के नारे के साथ तारुन ब्लाक के रमवा कला से विशुन बाबा,थरिया कला,हारी पुर,होते हुए 7 किलोमीटर तक युवा आक्रोश जत्था निकाल कर जनता से युवा विरोधी सरकार के खिलाफ 3 नबम्बर को दिल्ली में युवाओ का जमाबड़ा होगा।
युवा आक्रोश जत्थे को रमवा कला सामुदायिक केंद्र पर सभा की गई।सभा मे सैकड़ो युवा शामिल रहे इसके बाद 11 बजे रमवा कला से रमवा कला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो 5 करोड़ की लागत से 2 साल से तैयार है लेकिन अब तक न तो उद्घाटन हुआ और न ही अभी तक कोई डाक्टर की नियुक्त की गई,हारीपुर में पुल निर्माण, विशुन बाबा में स्टेडियम बनाने और जानाबाजार में सहकारी समिति को खोलने के सवाल को लेकर यह जत्था निकाला गया। जत्थे को भगवान भक्स सिंह,भाकपा जिला सचिव कामरेड रामतीर्थ पाठक,माकपा के प्रांतीय नेता कामरेड सीताराम वर्मा एडवोकेट,माकपा के पूर्व जिला सचिव कामरेड मोहम्द इशाक,प्रेमनारायण यादव,और अवधराम यादव ने झंडा दिखाकर जत्थे को रवाना किया।
जत्थे का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज,कामरेड अखण्ड प्रताप यादव एडवोकेट,जिला सचिव कामरेड शेरबहादुर शेर,मोहम्द काशिम,रिजवान हैदर,कामरेड पूजा शर्मा के नेतृत्व में जत्था निकाला गया। हारीपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आज देश मे युवाओ के सामने सबसे बड़ा संकट है सरकार युवाओ के साथ धोखा कर रही है। 2 करोड़ के रोजगार देने के वादे को भी पूरा अभी तक नही कर पाए दुःखद है।इसलिए 3 नवम्बर को दिल्ली में संसद मार्च युवा करेंगे।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बक्श सिंह ने कहा कि आज युवाओ को आगे आकर इस भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ना होगा।और संगठन के नेताओ को बधाई देता हूं और आश्वस्त करता हूँ कि आपके लोगो के आंदोलन में हमेशा आप अपने पास हमे पाएंगे। माकपा के नेता कामरेड मोहम्द इशहाक ने कहा कि रमवा कला में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जो दो साल से बनकर तैयार है लेकिन अभी तक इसका उद्घाटन नही किया गया और न ही उसमे डाक्टर की व्यवस्था की गई है ।संगठन इसको खुलवाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन कल 29 अक्टूबर को 11 बजे देंगे। जत्थे में मुख्यरूप से योगेश पांडेय एडवोकेट,अखण्ड प्रताप यादव एडवोकेट,राजाराम भारती,सुभाष चन्द्र तिवारी,सुनील सिंह,काशिम खान ,अजय यादव,नाजिर अब्बास,माकपा नागरमहासचिव कामरेड रामजी तिवारी,कामरेड माधुरी,कोमल,पूजा शर्मा,निगार खान,राहुल,राजेन वर्मा,हनुमान मिश्र,अभयराज यादव,सभाजीत वर्मा,सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya