शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार : राकेश पाण्डेय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा भवन पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई द्वारा शनिवार को प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता राकेश पांडेय ने की तथा संचालन जिला मंत्री आलोक तिवारी ने किया। धरने की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा की सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं शिक्षकों को एन केन प्रकारेण प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसको माध्यमिक शिक्षक संघ बर्दाश्त नहीं करेगा।

श्री पांडे ने तदर्थ शिक्षकों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 1 वर्ष से भी अधिक समय से हमारे तदर्थ शिक्षक साथी वेतन नहीं पा रहे हैं फिर भी वह पूरे मनोयोग से विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं उनको अपने वेतन पाने के लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय लखनऊ में बैठकर के याचना करनी पढ़ रही है कोई भी अधिकारी और सरकार उनका पुरसहाल लेने वाला नहीं है । जो कि निंदनीय है संगठन इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष राम अनुज तिवारी ने पुरानी पेंशन का मुद्दा उठाते हुए कहा की 1 दिन भी विधायक और सांसद बनने पर पेंशन मिलती है पर 60 या 62 वर्ष नौकरी करने पर शिक्षक और कर्मचारियों को पेंशन नहीं दी जा रही है कई प्रदेश सरकारों ने पुरानी पेंशन को बहाल भी कर दिया है परंतु उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मचारियों की पीड़ा को नहीं सुन रहे हैं जिसका खामियाजा उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा।

इसे भी पढ़े  प्रतियोगिताओं के विजेता को विधायक ने किया सम्मानित

धरने का संचालन करते हुए जिला मंत्री आलोक तिवारी ने कहा जिस भी सरकार ने शिक्षकों का उत्पीड़न किया है उस सरकार का पतन हुआ है यदि यह सरकार भी अपना रवैया नहीं बदलती है तो इसका पतन भी सुनिश्चित है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने निशुल्क चिकित्सा लाभ का का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब प्रदेश के सभी राजकीय कर्मचारियों तथा राजकीय शिक्षकों को इसका लाभ मिल रहा है तो हमारे साथ सौतेला व्यवहार सरकार क्यों कर रही है सरकार और शासन से मांग है कि तत्काल एडेड माध्यमिक शिक्षकों तथा कर्मचारियों को भी निशुल्क चिकित्सा का लाभ देने का आदेश निर्गत करें ।

धरने को जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी,पूर्व जिला मंत्री अशोक तिवारी, महानगर अध्यक्ष अनूप पांडे ,महानगर मंत्री डॉ पंकज शुक्ला, आय व्यय निरीक्षक राम नारायण पांडे, संयुक्त मंत्री सुजीत त्रिपाठी,संदीप ओझा, विनोद मिश्रा हरिनारायण ओझा,हसन अब्बास, विनीत मिश्रा, रंजीत वर्मा, डॉ मनोज दुबे राधेश्याम वर्मा अनिल कुमार द्विवेदी अनिल पांडे सुनील दुबे अरुण दुबे संत सिंह प्रभात गुप्ता रमेश पाठक विजय श्रीवास्तव अतुल मिश्रा दलसिंगारवर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya