रोजगार देने के वादे पर इस बजट में कुछ नहीं
अयोध्या। आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार के अंतरिम बजट को चुनावी करार दिया और कहां की सरकार का बजट मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है लोगो को मिलना कुछ नहीं है सिर्फ लोगो को सपने दिखाना लोगो से वादा और जुमलेबाजी करना है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ लोगो को रोजगार देने के वादे पर इस बजट में कुछ नहीं कहा । बेरोजगार युवा 5 साल से रोजगार का इंतजार कर रहे हैं।
आप प्रवक्ता सभाजीत सिह ने सरकार से सवाल किया किसानों को फसल की लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने के वादे का क्या हुआ । सरकार आज तक नहीं पूरा कर पाई किसान परेशान व बदहाल है और किसानों को 5 सौ रुपया महीना सहायता देने की बात कहकर किसानों के साथ मजाक कर रही है । श्री सिंह ने कहा कि पांच साल तक अर्थव्यवस्था को चौपट करने के बाद अब इस सरकार की विदाई का वक्त आ गया है। आज के अंतरिम बजट के जरिये भी ये सरकार लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है।