गोसाईगंज। थाना क्षेत्र के डंपर पुर गोकुलपुर क्षेत्र में अवैध तरीके से बेचने वाला जहरीली शराब अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने फरार अभियुक्त भारत लाल यादव के उपर जहरीली शराब की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मंगलवार को सुबह 10.30 बजे के वक्त पुलिस को सूचना मिली कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र गोकुलपुर डम्मरपुर के गांव निवासी भरतलाल पुत्र राम नरायन घर के अंदर से यूरिया मिश्रित कच्ची जहरीला शराब बेची जा रही है। सूचना मिलने पर कोतवाल प्रभारी सुरेश पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आबकारी निरीक्षक नीरजा सिंह फैजाबाद उसके घर की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही अभियुक्त भरत लाल यादव भाग निकला। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अभियुक्त के कब्जे से यूरिया मिश्रित जहरीली अवैध शराब लगभग सौ लीटर बरामद किए। कोतवाल सुरेश पांडे ने बताया कि पकड़ा गया जहरीली शराब का बड़ा कारोबारी है। अवैध शराब जानकारी गोसाईगंज कोतवाली के दीवान विजय बहादुर यादव ने दी।
2