गोसाईगंज । चुनाव के दौरान पुलिस ने गोसाईगंज थाना के उनियार बाजार में सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 3 लाख 30 हजार 418 रुपये नकद बरामद किया है। कार मालिक से बरामद नगदी से जुड़े कागजात पेश न कर पाने से उसे कब्जे ले लिया गया। गोसाईगंज कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडे ने बताया कि बुधवार को गोसाईगंज थाने के सचिंद्र यादव सिपाहियों के साथ वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। टाण्डा की तरफ से आ रही कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 3 लाख 30 रुपये नकद मिले। कार मालिक सूर्य प्रकाश दीक्षित पुत्र विष्णु नाथ दीक्षित शुक्लागंज कानपुर से बरामद नकदी के बारे में पूछताछ की गई लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा पाए।कार मालिक का कहना है कि वह अम्बेडकरनगर टाण्डा इल्फातगंज से व्यापारियों से वसूली करके वापस कानपुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि चुनाव के समय 50 हजार रुपये से ऊपर नकदी लेकर चलना और उससे संबंधित वैध कागजात दिखाना अनिवार्य है। उक्त व्यक्ति की ओर से किसी भी प्रकार का कोई कागजात न दिखा पाने के चलते बरामद नकदी को सील कर ट्रेजरी में जमा करवा दिया गया।
2