-समस्त महाजन ट्रस्ट ने गरीब बस्तियों में लड्डू का किया वितरण
अयोध्या। गोरक्षपीठाधीस्वर योगी आदित्यनाथ के पुनः मुख्यमंत्री बनने की प्रसन्नता जाहिर करते हुए समस्त महाजन ने गरीब बस्तियों में लड्डू का वितरण किया। रामनगरी के अयोध्या के कुष्ठाश्रम नयाघाट, अंध विद्यालय पंजाबी मंदिर, वृद्धाश्रम, समेत कई दर्जन स्थानों पर वितरण के दौरान संस्था के स्वयंसेवकों ने मोदी व योगी के नाम का जयघोष भी किया। संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश भाई शाह ने कार्यक्रम का निर्देशन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पवन मिश्रा ने कहा कि रामराज्य की परिकल्पना पर काम करते हुए हर व्यक्ति को समृद्ध व खुशहाल बनाने के संकल्पों को जनता ने अपना समर्थन दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच वर्षो के कार्यकाल ने सुशासन को सही अर्थो में परिभाषित किया है। भयमुक्त परिवेश का निर्माण किया। यूपी को विकास की राह पर गतिशील करने की यह पटकथा आने वाले समय में पूरे विश्व के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाने वाली है।
विश्व हिन्दू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री व संस्था के स्थानीय प्रतिनिधि प्रवीण दूबे ने बताया कि गोसंरक्षण व संवर्धन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का पिछला पांच वर्ष स्वर्णाक्षरों में लिखा जायेगा। इस सरकार ने कभी अपने विचारों व सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया। समस्त महाजन पूरे भारत में जीव दया व गरीबों की सहायता के लिए काम करती है। इस सन्दर्भ में अयोध्या में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। आने वाले में गरीबों के लिए कई कार्यक्रमों की रुप रेखा तैयार की जा रही है। इस अवसर पर अमित मिश्रा, चन्द्रमोहन श्रीवास्तव, नितिन साहू, अरुण तिवारी, अमित तिवारी, वैभव मिश्रा, केके सिंह, संजय श्रीवास्तव, राजू मौजूद रहे।