सीसी टीवी में कैद हुई मोबाइल चोरों की तस्वीर
गोसाईगंज। स्थानीय नगर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. वे बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिसकी ताजा मिसाल मेन रोड पर देखने को मिली, जहां शातिर चोर ने मोबाइल वर्ल्ड के इकबाल अहमद के मोबाइल की दुकान पर सुबह 11बजे मोबाइल देख रहा था। इतने में अपने साथी को फोन किया। उसका साथी एक मोटर साइकिल से आकर मोबाइल के दुकान के सामने खड़ा हुआ और मोबाइल चोर ने अपने हाथ में एक मोबाइल रेडमी जिसका मूल्य 9500 हजार है दूूूूसरा मोबाइल सैमसंग का जिसका मूल 8500 हजार मोबाइल लेकर दुकान से कूदकर स्टार्ट कर रखी मोटर साइकिल गाड़ी पर बैठ कर अंबेडकरनगर की तरफ भाग निकला। मोबाइल दुकानदार छटपटाता रह गया। मोबाइल चोर बदमाश मोबाइल चोरी करने में सफल हो गया। जिसकी सूचना भुक्तभोगी दुकानदार ने पुलिस को दे दिया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सुरेश पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है जल्द ही इन चोर-उचक्कों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।