-डाकघर में राखी सुरक्षित भेजने की सुविधा
अयोध्या। बहन की राखी स्नेह बारिश में तो भीग ही जाती हैं लेकिन डाक विभाग ने ऐसी व्यवस्था की है कि बहन जो राखी अपने भाईयों को भेजेंगी उस बरसात का पानी असर नही करेगा। भाई दूर शहरों मे रहता है तो बहने डाक विभाग से राखी भेजती है अक्सर लिफाफा कागज का और कमजोर होने के कारण फट जाता है कई बार बारिश के पानी से राखियां भीग जाने के कारण नष्ट भी हो जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि डाक विभाग वाटरप्रूफ आकर्षक रंगीन लिफाफा बहनों को मुहैया कराने के साथ साथ सरल एवं सुगम तरीके से तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी करेगा ।
मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने बताया कि रक्षाबन्धन भाई बहन के प्रेम का पर्व है बहनें अपने भाइयों को रक्षाबन्धन भेजकर जो मधुर प्रेम का एहसास करती है परंतु अभी तक मौसम व लिफाफे की कमियों से वह खराब हो जाता था जिसको संज्ञान में रखकर डाक विभाग सुन्दर रगीन आकर्षक वाटरप्रूफ लिफाफा से तत्काल सुरक्षित उनके भाई तक राखी पहुचाने का प्रबन्ध किया है । इस दौरान श्री यादव ने इस राखी पर बहना को दें “सुकन्या समृद्धि खाते“ का उपहार, मात्र 250 रुपये में खाता खुलवाकर अपनी बहन के भविष्य को सँवारने का अपील किया ।
प्रधान डाकघर में कतार में खडी महिलाओं को लिफाफा की खूबी को समझाते हुए सीनियर पोस्टमास्टर राम तीरथ वर्मा एवं मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन का स्पेशल लिफाफा डिजाइनर रंगीन होने के कारण बिल्कुल अलग सा दिखाई देता है जिससे डाकघर में इसका छटाई करने में भी आसानी होगा । और इस लिफाफा का प्रयोग विदेशों में भी राखी भेजने के प्रयोग किया जा सकता है । रक्षाबन्धन लिफाफा की कीमत मात्र 10 रुपये रखा गया है जो मण्डल के सभी डाकघरों में आसानी से उपलब्ध होगा । साथ ही श्री सिंह ने बताया कि आज दर्जनों भाइयों ने अपनी बहन को सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर उपहार दिया । डाकघर ने इस राखी पर भाई-बहन के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए अपनी फोटो वाली डाक टिकट “माई स्टैम्प“ मात्र 300 रुपये में बनवाए जिसे अपने यादों में सदियों तक सँजोया जा सकता है ।