-डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरित
मिल्कीपुर। डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय कुचेरा अयोध्या में स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। महाविद्यालय में बीएड,बीएससी एवं बीए अन्तिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी छात्राओं को उत्तर प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण डीजी शक्ति मिशन योजनान्तर्गत स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम महाविद्यालय के संरक्षक रामबहादुर यादव की अध्यक्षता में महाविद्यालय के शास्त्री सभागार में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघवेन्द्र मिश्र मुख्य शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया अयोध्या ने अपने हाथों से सभी छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। महाविद्यालय में तीनों कक्षाओं की अंतिम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण 422 छात्राओं के सापेक्ष स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम मेंं पहुंची 321 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला ने बताया कि शेष बची छात्राओं को आगामी सोमवार एवं मंगलवार को स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ सत्यम कृष्णा,नोडल अधिकारी अभिषेक सिंह,डॉ मो इस्माइल,डॉ अंजनी कुमार,डॉ मेनका यादव,डॉ सतेन्द्र गौतम,आशा पाठक,सीताराम,अवनीश यादव,राधेश्याम, बृजेश,सुमन लता,ममता, प्रतिभा,नाजमीन,रिशिता,चंद्रभवन यादव,केशरी,कुलदीप,सत्यप्रकाश,अंकित कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।