– बालिकाओं का व्यक्तित्व संवारने में एनसीसी की भूमिका विषय पर हुआ वेबिनार
अयोध्या। प्रदेश सरकार संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वीमेन ग्रीवेंस एवं वेलफेयर सेल द्वारा ‘‘बालिकाओं का व्यक्तित्व संवारने में एन सी सी की भूमिका‘‘ विषय पर एक वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार को संबोधित करती हुई लखनऊ विश्वविद्यालय, शिक्षा विभाग की डॉ0 किरण लता डंगवाल ने कहा कि एनएनसी बालिकाओं के व्यक्तित्व को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इससे अनुशासन, जिम्मेदारी, लगन, लीडरशिप, भागीदारी की भावनाओं का विकास होता है। एनसीसी के क्षेत्र में भी लड़कियां अपना कॅरियर बना सकती है। इसके लिए शिक्षण संस्थानों में एनसीसी सेल द्वारा चलाये जा रहे कैम्प में प्रशिक्षित होना होगा। उन्होंने छात्राओं को एनसीसी के कई कार्यक्रम जिसमें नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प, एडवांस लीडरशिप कैंप, आर्मी अटैचमेंट कैम्प, हाइकिंग एवं ट्रेकिंग कैम्प, यूथ एक्सचेंज जैसे अन्य कार्यक्रम से परिचित कराया। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं के कई प्रश्नों का उत्तर भी दिया।
सेल की समन्वयक प्रो0 तुहिना वर्मा ने वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए बताया कि एनसीसी द्वारा कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का लाभ छात्राओं को प्राप्त करना चाहिए। प्रो0 वर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के दिशा-निर्देशन में अक्टूबर-2020 से मिशन शक्ति अभियान के तहत श्रंखलाबद्ध वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। इसमें कई विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों से प्रशिक्षित किया गया है।
कार्यक्रम में अभिभावकों एवं छात्रों-छात्राओं को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन सेल की सदस्या इं निधि अस्थाना द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 आरके तिवारी, सहसमन्वयक डॉ0 सिंधु सिंह, डॉ महिमा चौरसिया, डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी, इं मनीषा यादव, डॉ0 सरिता द्विवेदी, नीलम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक ऑनलाइन जुड़े रहे।