गोसाईगंज । गोसाईगंज कस्बे के बरदही बाजार के पास अनियंत्रित वाहन ने स्कूल जा रही छात्रा को जबरदस्त टक्कर मार दिया,जिससे उसकी मौत हो गयी।मामले में कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया।प्रभारी/एसआई उपेन्द्रप्रताप सिंह के मुताबिक शुक्रवार की सुबह आठ बजे रसूलपुर बरगोधिया गांव निवासिनी सायमाबामो15पुत्री मुनीरशाह साइकिल से काजीपुर गाडर स्थित ए आर एकेडमिक स्कूल में पढ़ने के लिए घर निकली थी।
वह जैसे ही बरदही बाजार स्थित ठकुराइन पोखरे के पास पहुंची कि तभी एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया।जिससे उछल कर वह दूर जा गिरी और काफी चोटिल हो गयी।आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए दौड़े परन्तु वाहन फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को मया सीएचसी भिजवाया,जंहा चिकित्सको ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।
मंडलीय चिकित्सालय में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया कि परिजनों की तहरीर पर वाहन संख्या यूपी42एके7400के खिलाफ केस दर्जकर वाहन की तलाश कराई जा रही है।