अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में रामपथ पर एक कार और बाइक में भिड़ंत होने के चलते कार सवार के बालिका की मौत हो गई,जबकि बाइक सवार रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रेलकर्मी की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने उसको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया है।
सुबह रौनाही थाना क्षेत्र स्थित खदीजतुल कुबेरा मदरसे का कर्मी अशरफ मदरसे में रहकर पढ़ाई करने वाली शाइस्ता (12) पुत्री मो. अंसार की को दिखाने के लिए एक कार से लेकर जिला अस्पताल आ रहा था। उसकी बुधवार रात तबियत बिगड़ गई थी और झटका आ रहा था। इसी दौरान गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े 7 बजे लाल कुर्ती मोड के पास कार की एक बाइक से भिंड़त हो गई। हादसे के बाद कार सवार बालिका की हालत बिगड़ गई और बाइक सवार रेलकर्मी केशवराम कनौजिया (59) पुत्र झिंगुरी निवासी रेलवे कालोनी निवासी कोतवाली नगर गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया तो चिकित्सक डा आशुतोष प्रताप ने बालिका को मृत घोषित क्र दिया, जबकि केशवराम कनौजिया को भर्ती कर लिया। बाद में केशवराम की हालत गंभीर होने के चलते ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया और बालिका के शव के पीएम के लिए मेमो कोतवाली पुलिस को भेजवाया है।
चौकी प्रभारी सिविल लाइन अमित कुमार का कहना है कि दुर्घटना में घायलों को अस्पताल भेजवाने के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को चौकी पर खड़ा कराया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना बनाई जाएगी