निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर डीएम ने की बैठक

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावालियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि जो 29 अक्टूबर 2024 से दिनांक 28 नवम्बर 2024 तक है, के पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

विधानसभा मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि (नये नाम बढ़ाना/अपमार्जन/संशोधन) दिनांक 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक, विशेष अभियान तिथियां दिनांक 09 नवम्बर, 10 नवम्बर, 23 नवम्बर व 24 नवम्बर 2024 है। विधानसभा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2025 दिन सोमवार को होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी राजनैतिक दलों को आलेख्य प्रकाशित हो रही मतदाता सूची की एक-एक सेट निःशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। उद्देश्य यह है कि आप अपने अपने दल के जनपद में अवस्थित समस्त मतदेय स्थलों के एक-एक बूथ लेबिल एजेंट नियुक्त करते हुये विशेष अभियान तिथियों में सम्बंधित मतदेय स्थल के बूथ लेविल अधिकारी के संरक्षण में मतदाता सूची में दृष्टिगोचर हुई त्रुटियों इत्यादि को चिन्हित करने में सहयोग कर सकते है।

इसे भी पढ़े  विधायक से बाईपास सड़क बनाने की अपील,सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि जनपद में विधानसभावार नियुक्त 2034 बूथ लेबिल आफिसरों की दूरभाष संख्यायुक्त सूची इस आशय से निशुल्क हस्तगत कराया जा रहा है कि उक्त मतदेय स्थलवार अपने अपने दल के बूथ लेबिल एजेंट की नियुक्ति करके सूची कार्यालय में उपलब्ध करायें। आयोग द्वारा बार-बार अनुस्मरण कराते हुये राजनैतिक दलों के बीएलए से सहयोग लेने की अपेक्षा की जा रही है। समस्त पदाधिकारियों से अपील की है कि दावे और आपत्तियों की निर्धारित समयावधि में महिला मतदाताओं एवं 18-19 आयु वर्ग के नये मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान देते हुये उपरोक्तानुसार निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त अर्ह मतदाताओं के नाम बढ़ाने/संशोधन कराने की कार्यवाही में पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुये मतदाता सूची को अधिक से अधिक अद्यतन एवं शुद्व बनाने में सहयोग प्रदान करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी गण सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya