-बस और चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया
अयोध्या। थाना क्षेत्र कुमारगंज अंतर्गत अकमा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने कोचिंग जा रही 18 वर्षीय सुधा गुप्ता को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्डासा थाना क्षेत्र के रौतावां गांव निवासी बंसीलाल गुप्ता की 18 वर्षीय बेटी सुधा गुप्ता कुमारगंज निर्मल एकेडमी में कोचिंग के लिए जा रही थी, जैसे ही कुमारगंज थाना क्षेत्र के अकमा चौराहे पर पहुंची थी इसी बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित एक स्कूली बस ने छात्रा को टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को इलाज के लिए 100 शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचाया जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया। डॉ. प्रवीण बरनवाल ने बताया कि छात्रा का दाहिना हाथ पूरी तरह छति ग्रस्त हो गया है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज अमरजीत सिंह का कहना है कि दुर्घटना करने वाली स्कूली बस को और चालक को कब्जे में ले लिया गया है। छात्र के परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।