अयोध्या। इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम आदिलपुर मजरे विश्राम अहिर के पुरवा निवासी राम कृपाल यादव की 20 वर्षीय पुत्री माधुरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेथ दिया है। बताया गया कि बुधवार की सुबह युवती का पिता राम कृपाल यादव फैजाबाद शहर जाने की तैयारी कर रहा था और उसकी माँ खेत गई थी।तभी माधुरी घर के छत में लगे छज्जे के कुण्डे में रस्सी के सहारे लटक गई।हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
12
previous post