बीकापुर। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के सूरा सराय गांव में गुरुवार को सुबह करीब दस बजे सूरा सराय निवासी राम तेज निषाद की 22 वर्षीय पुत्री शिवपता ने दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में युवती के पिता ने पुलिस को बयान दिया है कि शिवपता घर में अकेली थी और शेष परिजन काम पर गये हुए थे, जब परिजन वापस घर आये तो घर का किवाड़ अंदर से लगा हुआ है।
घर का किवाड़ बंद देखकर संदेह हुआ फिर धक्का मार कर किवाड़ खोला गया तो बेटी रस्सी लगाकर लटकी हुई थी। जिसे देखकर परिजन चिल्ला उठे बाद आसपास का भीड़ जमा हो गयी। लड़की को आनन फानन में रस्सी से उतार कर जमीन पर लेटा दिया गया । बीकापुर पुलिस को सूचना दी। जिस पर क्षेत्राधिकारी पुलिस सत्येंद्र भूषण तिवारी व बीकापुर थाना को सूचना मिलने के साथ ही सीओ समेत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर परिजन को दहसंस्कार के लिये सौप दिया गया। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान लवकुश यादव ने बताया कि मृतका काफी दिन से अवसाद में थी जिसका इलाज भी परिजन द्वारा किया जा रहा था ।