रूदौली नगर में तीन घरों पर गिरी आकाशीय बिजली
रूदौली। नगर में तीन घरों पर आकाशीय बिजली गिरी। तेज बारिश के बीच अचानक गिरी आकाशीय बिजली से एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। दो घरों में बिजली तार पर आकाशीय बिजली गिरने से घरों मेंइलेक्ट्रानिक उपकरण फुंक गए हैं। घटना शनिवार की दोपहर मुहल्ला सोफियानामें हुई। अब्दुल हक की 11 वर्षीय पुत्री शहरीन इस्लामिया मदरसा से वापस घर लौटी और छत पर टिन शेड के नीचे लेटी थी। अचानक बिजली गिर पड़ी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसी मुहल्ले में दिलदार खां व बख्शीश के घर पर भी आकाशीय बिजली गिरी। गनीमत रही बिजली तार पर गिरी, जिससे इलेक्ट्रानिक उपकरण जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर एसडीएम ज्योति सिंह, तहसीलदार शिव प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, सपा नेता हयात मसूद गजाली,भाजपा नेता आशीष शर्मा,कांग्रेस नेता तारिक रूदौलवी आदि ने पहुँचकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की। एसडीएम ने बताया कि परिजनों को अहेतुक चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।