विद्यालय से छुट्टी के बाद छात्र छात्राओं को घर छोड़ने जा रही थी बस
रूदौली । विद्यालय से छुट्टी के बाद छात्र छात्राओं को घर छोड़ने जा रही बस को रुकवाकर बाइक सवार मनचलों ने चालक पर हमला कर दिया।इसमें बस चालक को चोटें आई हैं। घटना शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे के आस पास की बताई जा रही है।पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली क्षेत्र के इमली पटवन गांव में स्थित यूनिटी इंटर कालेज में छुट्टी होने के बाद बस पर सवार होकर छात्र छात्राएं वापस जा रही थी।आरोप है कि जैसे ही बस दलसराय रेलवे क्रासिंग के पास पहुँची 3 बाइको पर सवार 6 अज्ञात युवक गाड़ी के पास पहुचकर फत्तापुर रूदौली निवासी बस चालक आनन्द कुमार पुत्र सुभाष को जबरन गाड़ी से नीचे उतार लिया।और लात घूसो से पिटाई शुरू कर दी।इस घटना में चालक घायल हो गया। कोतवाली रूदौली में चालक आनन्द कुमार द्वारा दी गई तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि अज्ञात युवकों द्वारा पिटाई के बाद जेब मे रखे 7 हजार रुपये व एक वीवो का मोबाइल में छीन ले गए है।वही कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि तहरीर मिली है । मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।