बीकापुर। बीकापुर विकास खण्ड क्षेत्र के वन्शवनपुर गाॅव के रहने वाले शिक्षक सच्चिदानन्द मिश्र के होनहार बेटे गिरीश प्रसाद मिश्र का उ0प्र0 लोक सेवा आयोग से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं परिशिक्षण परिषद (डायट) में प्रवक्ता पद पर चयन हुआ है। गिरीश प्रसाद मिश्र ने यूपीटीईटी (प्राथमिक उच्च, प्राथमिक भाषा) सीटीईटी (उच्च प्राथमिक) तथा नेट (हिन्दी) परीक्षाएं उत्तीर्ण की है। तथा वर्तमान समय में श्री मिश्र केकेएडी इण्टर कालेज मजरूद्दीनपुर बीकापुर फैजाबाद प्रवक्ता (हिन्दी) के पद पर कार्यरत है। गिरीश प्रसाद मिश्र के इस चयन पर केकेएडी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य देवी प्रसाद वर्मा व शिक्षक समुदाय ने खुशी का इजहार किया है। श्री मिश्र नें अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनों को देते है।
डायट में प्रवक्ता पद पर चयनित हुए गिरीश प्रसाद मिश्र
23
previous post