अयोध्या। बालाजी सेवा संस्थान जनौरा साई दाता कुटिया के समीप शिविर लगाकर गरीबों को कंबल का तोहफा प्रदान किया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश बाबा ने कहा कि गरीबों की सेवा करना बहुत बड़ा मानव धर्म है, ट्रस्ट प्रत्येक जाड़े के मौसम में गरीब-गुर्गों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित करती है। इसी परंपरा को निभाते हुए इस साल नववर्ष का तोहफा गरीबों को दिया गया है। ट्रस्ट 2014 में स्थापित किया गया और तब से समाज सेवा के कार्य में सतत लगा हुआ। कंबल वितरण के दौरान ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अशोक कुमार, मंत्री विपिन जायसवाल, सचिव ध्रुव प्रकाश मौर्य, कोषाध्यक्ष कंचन व सदस्यगण रामसेवक, संजय यादव, रविंदर, नीरज, शैलेंद्र, रामकिशन, शिव चंद्र जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …