-यूथ हॉस्टल ने किया शिक्षको का सम्मान
अयोध्या। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की साकेत इकाई द्वारा शहर के एक होटल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ स्वदेश मल्होत्रा के ग़ज़ल संग्रह “बंजर के फूल” का विमोचन भी किया गया। समारोह में साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्रचार्य डॉ प्रदीप खरे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, वहीं समारोह के अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुमति दुबे ने की ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी संजय धर द्विवेदी मौजूद रहे। इस मौके पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की साकेत इकाई द्वारा बेसिक शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्राथमिक विद्यालय की कर्मडांडा की निवेदिता उपाध्याय, प्राथमिक विद्यालय विट्ठलपुर की अंजू वर्मा , पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरे बाजार की प्रतिभा द्विवेदी तथा माध्यमिक शिक्षा से जीआईसी के राजेश कुमार शुक्ला एवं अवध इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य विष्णु कुमार गुप्ता को मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर साकेत इकाई चेयरमैन अनूप मल्होत्रा ने यूथ हॉस्टल के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक परिचय दिया। सपना फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ मल्होत्रा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इकाई सचिव विवेकानन्द पांडेय ने समारोह का सफल संचालन किया। इकाई अध्यक्ष अनुज वैश्य भज्जा ने आए हुए अथितियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार सरल ज्ञाप्रटे, आर.के. सिंह, डॉ रामानंद सागर, कंचन जायसवाल,पूजा यक्ष, शुचिता भल्ला, डॉ रंजना गौड़, शीतला पांडेय,आशीष महिंद्रा,विवेक जैन, शुभम रघुवंशी, डॉ अंबिकेश त्रिपाठी, मनीष देव, सदक ए हुसैन, डॉ अंबिकेश त्रिपाठी, भारती वैश्य, सोनी पांडेय, वंदना पांडेय,अंशिका सिंह आदि मौजूद रहे।