रुदौली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर मे घुसकर एक नाबालिग बालिका से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के बहरास गांव में शुक्रवार की रात 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के घर मे गन्दी नियत से घुसकर एक मनचले ने बालिका के साथ छेड़छाड़ कर दी । नाबालिग बालिका आपबीती जब अपने परिजनों से बताया तब परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। रात में ही मौके पर पहुची पुलिस ने घटना की तहकीकात की और पीड़ित बालिका के पिता की नामजद तहरीर पर गांव के ही एक युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।जबकि आरोपी फरार बताया इस बाबत कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर नीरज लोधी पुत्र भैयाराम लोधी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आरोपी युवक की तलाश तेज कर दी गई है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
घर में घुसकर नाबालिग से छेड़खानी, मुकदमा दर्ज
2