फैजाबाद। भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने तारुन डाक बंगले में जनसमस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। हर शनिवार को भाजपा विधायक के द्वारा जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाता है।
भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक बिना भेदभाव के पहुंच रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की अधिकांश योजनाएं गरीबो, किसानों व मजदूरों के प्रति समर्पित है। सरकार की योजनाओं से किसानों के आय में वृद्धि हुई है। हर गरीब का सिर पर छत, घर मंे शौचालय व विद्युत, गैस कनेक्शन का सपना अब साकार हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। गरीबों को अब इलाज का संकट नहीं सतायेगा। उनका पांच लाख तक निःशुल्क इलाज की व्यवस्था इस योजना के तहत की गयी है। इस अवसर पर सियाराम सरार्फ, मुन्नीलाल वर्मा, दिलीप वर्मा, प्रेम वर्मा, पवन तिवारी, मौजूद रहे।
गोसाईगंज विधायक ने सुनी जनसमस्याएं
			23
			
				            
			        
    
                        previous post
                    
                    
                         
			         
														