-जगह-जगह पुष्प वर्षा से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, रामनगरी में विश्राम के बाद सुबह करेंगे रामलला के दर्शन
अयोध्या। अमेठी जनपद के गौरीगंज क्षेत्र से सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह की अयोध्या दर्शन पदयात्रा बुधवार शाम रामनगरी पहुंची। भारी संख्या में रामभक्त इस यात्रा में शामिल हुए हैं। प्रभु श्री राम के दर्शन करने को विधायक राकेश प्रताप सिंह की पदयात्रा कल ही अयोध्या जनपद की सीमा में प्रवेश कर चुकी है। विधायक ने रात्रि विश्राम स्थल सत्यनाम कोटवा धाम रामनरेश रामरती शिक्षण संस्थान इनायतनगर से बुधवार की पदयात्रा शुरू की। दोपहर बाद पदयात्रा अयोध्या धाम स्थित साकेत पीजी कॉलेज पहुंची।
इस दौरान कुसेहरा, मीठे गांव टोल प्लाजा, चमनगंज, कुचेरा, बारुन, अमौना-अयोध्या, सथरी रानी बाजार (शुक्लपुर), सरियांवा बाजार-अयोध्या, ग्यासपुर, प्रभात नगर, मऊ शिवाला, रानी बाज़ार, नाका बाईपास सहित सैकड़ों जगहों पर पदयात्रा का राम भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत-अभिनंदन किया। स्थानीय लोगों ने जगह -जगह जलपान की व्यवस्था, अल्पाहार की व्यवस्था जैसे विभिन्न सेवायें रामभक्तों के लिए की थीं।
यात्रा के दोपहर का अल्पविश्राम व भोजन माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज अमौना में हुआ। जिसके पश्चात रामभक्तों के जत्थे के साथ विधायक राकेश सिंह साकेत पीजी कॉलेज पहुंचे। गुरुवार सुबह विधायक राकेश सिंह रामभक्तों के साथ साकेत पीजी कॉलेज से चलकर सरयू स्नान के पश्चात नागेश्वर नाथ मंदिर तथा हनुमान गढ़ी में दर्शन उपरांत रामलला का दर्शन -पूजन करेंगे।