रुदौली। गठबंधन के लोक सभा प्रत्यशी आनंद सेन यादव ने रुदौली विधान सभा क्षेत्र के भौली, भेसौली,बैहारी, नरौली,पारा पहाड़ पूर, बड़ेला, कोड़रा, संडवा, ऐहार, हरिहर पूर, डेमा, चक पुरवा, बाबा बाजार, मवई, पूरे शाह लाल, शुजागंज, खण्ड पिपरा, कोटरा, कोपे पूर, बिचाला, हरौड़ा, हलीम नगर, नई सराय, भेलसर, परसुवां, सीवन, वाजिद पुर सहित दर्जनों गावों में जन संपर्क किया। आंनद सेन ने लोगों से कहा कि तानाशाही वाली सरकार को देश हित मे जाना बहुत जरूरी है ताकि लोकतंत्र महफूज रह सके। उन्होंने कहा कि भजपा के लोग दलितों बैकवर्ड अल्पसंख्यक के लिए दिल में नफरत रखते हैं। अखिलेश जी के मुख्य मंत्री पद से हटने के बाद मुख्य मंत्री आवास को धुलना यह जाहिर करता है कि कितनी हींन भावना है। यह कहना कि अगर संविधान न होता तो अखिलेश यादव किसी जमीदार की भैंस चरा रहे होते तो मैं भी कहता हूं कि अगर संविधान न होता तो भजपा के नेता किसी मंदिर में घंटा बजा रहे होते। उन्होंने खेतों को छुट्टा जानवरों से चर जाने पर कहा कि ऐसी निकम्मी सरकार की किसान अपनी फसल भी नही बचा पा रहा है मुनाफा किसान का जानवर चर जाते है। आनंद सेन का मुख्य मुद्दा लोकतंत्रको बचाना किसानों छात्रों, नवजवानों शिक्षा मित्रों की नौकरी, दलितों और अकलियतों पर अत्याचार है।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli गठबंधन प्रत्याशी आनंदसेन ने किया जनसंपर्क
Check Also
ईट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, चालक समेत मजदूर की मौत
-रुदौली कोतवाली के विकावल गांव में हुई दुर्घटना, तीन हुए घायल रुदौली। कोतवाली रुदौली क्षेत्र …